गर्भवती महिलाएं न करें ये काम-
-मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के समय गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना,
कपड़े सीना आदि से बचना चाहिए. इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.
-मान्यता है कि ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को जरूर नहा लेना चाहिए वरना उसके शिशु को त्वचा संबधी रोग लग सकते हैं.
-शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के समय स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए।
इससे नरक की यातना भुगतनी पड़ती है और अगले जन्म में पशु योनि में जन्म
लेना पड़ता है.