scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही

जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 1/8
नवरात्रि के दौरान लहसुन प्याज का इस्तेमाल वर्जित माना गया है. नवरात्र में शराब-सिगरेट, मांसाहार का भी सेवन करने की मनाही है. लेकिन क्या आपको पता है कि नवरात्र में लहसुन और प्याज खाने के लिए क्यों मना किया गया है?
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 2/8
नवरात्र में लोग घरों में लहसुन-प्याज क्यों खाना बंद कर देते हैं, आइए जानते हैं...
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 3/8
शास्त्रों के मुताबिक, खाना तीन तरह का होता है. पहला तामसिक, दूसरा राजसिक और तीसरा सात्विक.
Advertisement
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 4/8
सात्विक भोजन-

सात्विक भोजन को सबसे शुद्ध माना जाता है और इस भोजन को ही शरीर के लिए सेहतमंद भी कहा गया है. सात्विक भोजन वह है जो शरीर को शुद्ध करता है और मन को शांति प्रदान करता है. पकाया हुआ भोजन यदि 3-4 घंटे के भीतर सेवन किया जाता है तो इसे सात्विक माना जाता है.
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 5/8
इसमें ताजे फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, बादाम आदि, अनाज और ताजा दूध. फलों का रस, आम सब्जियां, बिना ज्यादा तेल मसाले का खाना आता है. नवरात्रि में सात्विक भोजन करने का विधान है और इसमें लहसुन प्याज शामिल नहीं है.
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 6/8
राजसिक भोजन-

राजसिक भोजन वो होता है जो खाने में अत्यधिक स्वादिष्ट लगता है और साथ ही साथ इनमें अलग तरह की गंध होती है. ऐसी गंध जो मुंह में काफी लंबे समय तक रहती है. लहसुन, प्याज, मशरूम जैसे पौधे राजसिक भोजन में आते हैं. इस तरह का भोजन काफी मसाले के साथ पकाया जाता है. ये ब्राह्मण, जैन धर्म शास्‍त्रों में इन्‍हें अच्‍छा नहीं माना गया है. तर्क ये है कि राजसिक भोजन खाने से उत्‍तेजना या उन्‍माद बढ़ता है. ये भोजन ध्‍यान में विघ्‍न पैदा करता है.
जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 7/8
तामसिक भोजन-

मन और शरीर दोनों को ये खाना सुस्त बनाता है. पचने में काफी समय लगता है और इसमें अंडा, मांस, मछली और सभी तरह का ऐसा खाना या पीना जिससे नशा हो सब आता है. इसके अलावा, बासी खाना भी तामसिक भोजन होता है.

जानें, नवरात्र में क्यों होती है लहसुन-प्याज खाने की मनाही
  • 8/8
कुल मिलाकर जिस खाने को पचाने में मुश्किल हो उस खाने को राजसिक और तामसिक भोजन में शामिल किया गया है. नवरात्रि में लहसुन प्याज न खाने का ये कारण भी है कि ऐसा माना जाता है कि ये खाना दिमाग को सुस्त बनाता है. व्रत उपास के दौरान पूजा की जाती है और कई अनुष्ठान होते हैं इसलिए दिमाग सा सुस्त होना सही नहीं माना जाएगा. यही अहम कारण है कि नवरात्रि में लहसुन और प्याज खाने की मनाही होती है.


Advertisement
Advertisement