scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 1/11
दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इस बार ये त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा दिवाली से पहले घर में कुछ खास चीजें लाने से भी धन और समृद्धि आती है. मान्यता है कि घर में इन चीजों को रखने से धन संबंधी दोष खत्म होते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 2/11
तंत्र शास्त्र के अनुसार इन चीजों को रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है और इनमें से कोई एक भी चीज आप अपने घर में रखते हैं तो इससे घर में समृद्धि आएगी.
दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 3/11
हत्था जोड़ी

मंगलवार या शनिवार के दिन घर में हत्था जोड़ी लाएं. इसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में सुरक्षित रख दें.

Advertisement
दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 4/11
श्रीयंत्र

देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए घर में श्रीयंत्र की स्थापना और पूजा की जाती है. श्रीयंत्र में मां लक्ष्मी के अलावा 33 अन्य देवी-देवाताओं के चित्र बने हुए होते हैं. इसे घर में लाने से भाग्य बढ़ता है.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 5/11
मोती शंख

इस शंख को विधि- विधान से पूजा करने के बाद अपनी तिजोरी में रखें. मान्यता है कि मोती शंख रखने से पैसा टिकने लगता है और आमदनी बढ़ने लगती है.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 6/11
लक्ष्मी कौड़ी

धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुईं हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है. इसलिए कौड़ी में धन को आकर्षित करने का स्वभाविक गुण होता है. शास्त्र में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है. कौड़ियों को धन के साथ ही रखें.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 7/11
गोमती चक्र

गोमती चक्र गुजरात के गोमती नदी में पाया जाता है. इसे सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है. अगर आप पीले कपड़े में 11 चक्र बांध कर अपने पास सुरक्षित रखते हैं तो आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 8/11
आक या मदार की जड़

शुक्रवार के दिन पूरे विधी विधान से सफेद आक की जड़ों की पूजा करें. अब इन्हें अपनी तिजोरी में रखें इससे आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरती है.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 9/11
दक्षिणावर्ती शंख

शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. दक्षिणावर्ती शंख एक बड़े लाल कपड़े में अच्छे से लपेटकर ‘ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ का जाप करने के बाद धन रखने के स्थान पर रखें.

Advertisement
दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 10/11
लघु नारियल

मान्यता है कि लघु नारियल जो मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसाता है. ये नारियल सामान्‍य नारियल से आकार में छोटा होता है. एक लाल रंग के कपड़े में 11 लघु नारियलों को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. आपके घर में बरकत रहेगी.

दिवाली से पहले इन 9 चीजों को लाएं घर, होगा लाभ ही लाभ
  • 11/11
कमल गट्टा

कमल गट्टा कमल के बीज से बनता है. देवी लक्ष्मी को कमला भी कहा जाता है. कमल के पांचों अंगों में देवी कमला का वास होता है. कमल गट्टे की माला को मां लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर पूजा करने से घर में समृद्धि आती है.

Advertisement
Advertisement