उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में भगवान राम की कोदंड प्रतिमा का अनावरण किया. करीब 7 फुट ऊंची कोदंड राम की ये प्रतिमा कई मायनों में खास है. राम की यह प्रतिमा कर्नाटक में बनवाई गई है. यह राम प्रतिमा कीमत से लेकर इस्तेमाल होने वाली लकड़ी को लेकर कई मायनों में खास हैं. आइए जानते हैं काठ की इस राम प्रतिमा में क्या है ऐसी खासियतें.
File photo from Twitter/ANI