scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव

राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 1/13
प्यार में तो हर कोई पड़ना चाहता है. लेकिन अगर प्यार के रिश्ते में टकराव ज्यादा होने लगे तो फिर दर्द झेलना मुश्किल हो जाता है. हर राशि के जातकों की लड़कियों का स्वभाव अलग होता है और इसलिए उन्हें डेट करने से पहले उनकी राशि से आप परख सकते हैं कि वो आपके लिए परफेक्ट है या नहीं. आइए जानते हैं किन राशियों की गर्लफ्रेंड कैसी होती हैं और आप खुद समझिए कि आपके लिए किस राशि की लड़कियों को डेट करना चाहते हैं...
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 2/13
वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि की लड़कियों को डेट करना आसान नहीं होता है. ऐसा नहीं है कि वृश्चिक राशि की लड़कियों के अंदर किसी तरह की कमी होती है. वृश्चिक राशि की लड़कियां आपको मीठे-मीठे झूठ नहीं बोल पाएंगी. वह जो जैसा है, वैसा ही कहती हैं. वृश्चिक राशि की लड़कियां थोड़ी रफ-टफ हो सकती हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें सच पर परदा डालना नहीं आता है. दूसरी तरफ प्यार में ये बहुत ज्यादा पैसनेट होती हैं. ये आपको तहे दिल से प्यार करेंगी लेकिन अगर आपने इन्हें छोटी सी भी तकलीफ पहुंचाई तो फिर इनके लिए सब कुछ भुलाना बहुत ही कठिन होता है. इन्हें अपने आत्मसम्मान और भरोसे की बहुत ज्यादा परवाह होती है. अगर आपने अनजाने में भी इन्हें तोड़ा तो फिर आपके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएंगी. इसलिए अगर आप अपने रिलेशनशिप को बनाए रखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको बहुत ही संभल कर चलना होना.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 3/13
कन्या राशि-

कन्या राशि की लड़कियां रिलेशनशिप में हर वक्त कुछ ज्यादा सतर्क रहती हैं. ये अपने रिलेशनशिप में अपना 100 प्रतिशत देती हैं. फिर भी इन्हें कई बार लगता है कि ये आपके लिए बहुत कुछ नहीं कर पा रही हैं जबकि आपको इनकी इस आदत पर हैरानी हो सकती है. इनके अंदर असुरक्षा की भावना होती है और आपको इन्हें समझाना पड़ता है कि वह जैसी हैं, उसी रूप में परफेक्ट हैं और आपको पसंद हैं. अपने इसी स्वभाव की वजह से ये कई बार ईर्ष्यालु भी हो जाती हैं. अगर आप अपने किसी कलीग के साथ हों तो इन्हें यह बेहद बुरा लग सकता है. अगर कन्या राशि की लड़कियों को डेट कर रहे हैं या फिर सोच रहे हैं तो आपको हमेशा इस तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. आपको उन्हें यह विश्वास दिलाना होगा कि आप उनके लिए पूरी तरह कमिटेड हैं.
Advertisement
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 4/13
मेष-
मेष राशि की लड़कियां जीवन में बहुत जल्दी बड़े-बड़े फैसले ले लेती हैं और कई बार बिना सोचे-समझे भी. कई बार इनकी यह आदत अच्छी साबित होती है तो कई बार बड़ी परेशानियां भी खड़ी कर देती है. मेष राशि की महिलाएं बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाली होती हैं. इन्हें अल्फा वुमेन मान सकते हैं. अगर आपको लगता हैं कि आप इतने मजबूत हैं कि मेष राशि की महिलाओं को समझ सकते हैं और अपना पूरा जीवन व्यतीत कर सकते हैं तो आगे बढ़िए लेकिन एक बात याद रखिए कि आपको उनके स्तर पर ही पैसनेट होना पड़ेगा. अगर आपकी लाइफ में मेष राशि की लड़की है तो आपको कई बार यह एहसास भी हो सकता है कि आपका रिश्ते और अपनी जिंदगी पर नियंत्रण नहीं रह गया हैं क्योंकि ये थोड़ी डोमिनेंट टाइप होती हैं. ये तब ज्यादा खुश होती हैं जब ये अपनी चीजें अपने तरीके से करती हैं. अगर आप अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं चाहते हैं औऱ आपको अपना पर्सनल स्पेस बहुत ज्यादा प्रिय है तो फिर आप मेष राशि की गर्लफ्रेंड बनाने की नहीं सोचें. क्योंकि आप दोनों के बीच ज्यादा टकराव हो सकता है. लेकिन अगर आप खुद में और खुद की जिंदगी में थोड़े बहुत समझौते करने को तैयार हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि अगर मेष राशि की लड़कियां अपना भरपूर प्यार आप पर लुटा देंगी.

राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 5/13
वृषभ राशि-

वृषभ राशि की लड़कियों में थोड़ी झिझक होती हैं. वृष राशि की लड़कियां हर उस शख्स से दूर भागने लगती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. अगर आप पहले पहल इनसे बात करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें शायद यह पूरी तरह नागवार गुजरे. ये ऐसी लड़कियां है जो शायद आपको नजरअंदाज करना शुरू कर दें. ऐसा इसलिए कि इन्हें खुद से प्यार होता है. इन्हें अपनी आजादी और आत्म-निर्भरता बहुत प्यारी होती है. इन्हें किसी के साथ की जरूरत महसूस नहीं होती है. इसलिए अगर आप इन राशि की लड़कियों को अप्रोच करने की सोच रहे हैं तो आपको शुरुआत में उनके प्रतिरोध और झिझक का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगर एक बार इन्हें भरोसा हो जाएं कि आप उनके लिए ही बने हैं तो फिर इनका दूसरा साइड दिखता है.  ये फिर आपकी खूब केयर करती हैं और प्यार में डूब जाती हैं.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 6/13
कर्क राशि-
कर्क राशि की लड़कियों से आप ढेर सारा दुलार और केयर की उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन आपको इनका भरोसा पाने के लिए बहुत ही कोशिशें करनी पड़ेंगी क्योंकि ये आसानी से किसी पर भी भरोसा नहीं करती हैं. कर्क राशि की लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर अपसेट हो सकती हैं. इनके स्वभाव के बारे में आपको पहले कई कंफ्यूजन हो सकते हैं लेकिन एक बार समझ जाने पर आपका रिश्ता अच्छा चलता है.

राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 7/13
सिंह राशि-
अगर आप बेहद रोमांटिक किस्म के शख्स हैं तो फिर सिंह राशि की लड़कियां आपके लिए परफेक्ट हैं. इनके साथ आप बहुत ही रोमांटिक और जादुई प्यार को एहसास कर पाएंगे. ये आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेंगी और ये आपके सामने अपने प्यार को जताने में भी हिचक नहीं होगी.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 8/13
कुंभ-

कुंभ राशि की लड़कियां थोड़ी महात्वाकांक्षी होती हैं. कुंभ राशि वाले बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं. ये दुनिया में क्रान्तिकारी बदलाव लाना चाहते हैं और दुर्भाग्य से इसी वजह से कई बार रिश्ते निभाने में पीछे रह जाते हैं. ये इतने विश्वप्रेमी किस्म के होते हैं कि ये दूसरों के भले के लिए या किसी अच्छी वजह से अपने रिश्ते को भी दांव लगा देते हैं. ऐसा नहीं है कि ये दूसरों के पास चले जाते हैं बल्कि ये वीकेंड्स पर भी अपने काम को प्राथमिकता दे सकते हैं.

राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 9/13
मिथुन राशि वाली लड़कियां अच्छा समय हो या बुरा,  हमेशा अपने प्रेमी के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं. मिथुन राशि की लड़कियां प्यार में पड़ना पसंद करती हैं और साथ ही बहुत ही एडवेंचरस होती हैं. हालांकि इनकी एक खराब आदत यह होती है कि ये एक बार में ही सब कुछ बयां कर देती हैं.
Advertisement
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 10/13
तुला राशि-

अगर आप तुला राशि की लड़की को डेट कर रहे हैं तो जान लीजिए कि आप बिल्कुल भी गलत नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये सबसे ज्यादा उदार स्वभाव की होती हैं. ये बहुत ही पॉजिटिव सोच वाली होती हैं और जहां भी जाती हैं, खुशियां फैला देती हैं. हालांकि  ये बहुत जल्दी हर्ट भी हो जाती हैं. तुला राशि की लड़कियां बहुत ही सोशल होती हैं इसलिए अगर आप ईर्ष्यालु किस्म के हैं तो फिर आपको तुला राशि की लड़कियों को डेट नहीं करना चाहिए.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 11/13
मकर राशि-
अगर किसी रिश्ते में सबसे ज्यादा प्रयास और डेडिकेशन वाली कोई राशि है तो वह मकर राशि की लड़कियां ही होती हैं. अगर आप इनके साथ रिलेशनशिप में हैं तो फिर शायद ही इनसे दूर रह पाएंगे.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 12/13
मीन राशि-
मीन राशि की लड़कियां बहुत ही शर्मीली होती हैं. लेकिन इनके अंदर सबसे ज्यादा सब्र होता है. ये बेहद भरोसेमंद होती हैं. इस राशि की लड़कियां आपकी बहुत देखभाल करती हैं और बेहद सेंसटिव भी.
राशि से जानें, कैसा है आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव
  • 13/13
धनु राशि-
धनु राशियां की लड़कियां बहुत ही निस्वार्थ प्रेम करने वाली और उदार होती हैं. ये हमेशा खुद पर दूसरों की जरूरतों को प्राथमिकता देती हैं इसलिए इन्हें डेट कर रहे हैं तो फिर शायद आपको पछताने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Advertisement
Advertisement