Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति हिंदूओं का प्रमुख त्योहार है. पौष माह में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, उस दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन से, सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगता है. मकर संक्रांति के दिन से ही मौसम में भी परिवर्तन देखने मिलता है. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन से ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन दान-दक्षिणा का भी विशेष महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन दान पुण्य और अनुष्ठान करना फलदायक होता है.
मकर संक्रांति पूजन सामग्री (Makar Sankranti 2023 Pujan Samagri)
मकर संक्रांति की पूजा में तांबे का लोटा, लाल फूल, लाल चंदन, अक्षत, धूप, दीप, काले तिल, शंख, फल, सुहाग का सामान आदि शामिल किया जाता है. इसके अलावा दान में उरद की दाल, चावल, सब्जियां, फल, हल्दी, नमक, काला तिल, तिल के लड्डू, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली, मोजे, कंबल आदि शामिल किए जाते हैं. साथ ही इस दिन स्नान भी करना चाहिए.
मकर संक्रांति पर दान के लिए जरूरी चीजें
मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन काले तिल और तिल से बनी चीजों को दान करने से पुण्य लाभ मिलता है. कहा जाता है कि काले तिल के दान से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन नए अन्न, कम्बल, घी, वस्त्र, चावल, दाल, सब्जी, नमक और खिचड़ी का दान करना सर्वोत्तम होता है. इस दिन शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा के बाद तेल का दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं. दान के लिए इन चीजों को भी आज ही इकठ्ठा कर लें.
मकर संक्रांति पूजन विधि (Makar Sankranti 2023 Pujan Vidhi)
इस दिन प्रातःकाल स्नान कर लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ करें या गीता का पाठ करें. नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें. भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं. भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें. इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान करने से शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलती है.