scorecardresearch
 

Chanakya Niti: लक्ष्य प्राप्त करने के लिए याद रखें चाणक्य का ये मंत्र, कभी नहीं होंगे निराश

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार दृढ़ निश्चय सफलता की कुंजी है. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ के छठे अध्याय के 16वें श्लोक के माध्यम से इस बात को समझाने की कोशिश की है. 

Advertisement
X
  Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति

जीवन में सफल होना और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना हर व्यक्ति का सपना होता है. कई बार मनुष्य कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पाता जबकि कुछ लोग आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होते हैं. 


चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में सफलता के कई मूल मंत्रों का विश्लेषण किया है. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार दृढ़ निश्चय सफलता की कुंजी है. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ के छठे अध्याय के 16वें श्लोक के माध्यम से इस बात को समझाने की कोशिश की है. 

देखें: आजतक LIVE TV


प्रभूतंकार्यमल्पंवातन्नरः कर्तुमिच्छति।
सर्वारंभेणतत्कार्यं सिंहादेकंप्रचक्षते॥


इस श्लोक के माध्यम से चाणक्य ने कहा है कि जिस प्रकार शेर पूरी ताकत के साथ झपट्टा मारकर अपना शिकार करने में सफल होता है. ठीक उसी प्रकार व्यक्ति को दृढ़ निश्चय के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. 

चाणक्य के अनुसार निराशावादी नहीं होना चाहिए बल्कि पूरी इच्छा एवं ताकत से अपना लक्ष्य तय करना चाहिए. ऐसे करने से कार्यों में अवश्य सफलता मिलती है. 


 

Advertisement
Advertisement