Hanuman Jayanti 2024: आज देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यताएं हैं कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. इसलिए हर साल इसी दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की विशेष उपासना और विधिवत पूजन से समस्याओं का अंत किया जा सकता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि घर में हनुमान जी का चित्र या प्रतिमा स्थापित करने से विशेष लाभ मिलते हैं. अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए हनुमान जी के अलग चित्र और प्रतिमाएं स्थापित करने चाहिए.
स्वास्थ्य रक्षा
स्वास्थ्य रक्षा के लिए हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें, जिसमें वो सजीवनी बूटी लिए हुए हों. इस चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान जी को खीर और तुलसी दल का भोग लगाएं. स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रार्थना करें.
संकटों का नाश
संकटों के नाश के लिए हनुमान जी का वो चित्र स्थापित करें, जिसमें वो गदा लेकर खड़े हों. इस चित्र के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. फिर संकट नाश की प्रार्थना करें. संकट, आपात और दुर्घटनाएं आपसे कोसों दूर रहेंगी.
विद्या-बुद्धि और ज्ञान
विद्या-बुद्धि और ज्ञान के लिए हनुमान जी का वह चित्र स्थापित करें, जिसमें वह रामायण पढ़ रहे हों. इस चित्र के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद शिक्षा तथा विद्या-बुद्धि प्राप्ति की प्रार्थना करें. यह चित्र विद्यार्थियों को अपने शिक्षा स्थान पर जरूर लगाना चाहिए.
धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति
आर्थिक मोर्चे पर लाभ के लिए हनुमान जी का वह चित्र या मूर्ति स्थापित करें, जिसमें उनके ह्रदय में "सीता-राम" दिखाई दे रहे हों. इस चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें. इसके बाद धन प्राप्ति और ऋण मुक्ति की प्रार्थना करें.