scorecardresearch
 

ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, सड़क के किनारे ठीक करने लगे किसान, बेकाबू कार की टक्कर से दो की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो किसानों की जान चली गई. यहां सांगड़ क्षेत्र में उस वक्त हादसा हुआ, जब दोनों किसान सड़क किनारे अपने ट्रैक्टर का पंचर ठीक कर रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जैसलमेर में हुआ हादसा. (Representational image)
जैसलमेर में हुआ हादसा. (Representational image)

राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां सड़क किनारे ट्रैक्टर का पंचर ठीक कर रहे दो किसानों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को जैसलमेर जिले के सांगड़ क्षेत्र में हुआ. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, मृतकों की पहचान 42 वर्षीय भूरा राम और 51 वर्षीय सूरतराम के रूप में हुई है, जो बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव के रहने वाले थे. दोनों किसान मोहंगढ़ की ओर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ खेतों में काम के लिए जा रहे थे. रास्ते में भेलाणी टोल पोस्ट के पास ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस कारण वे सड़क किनारे रुककर टायर की मरम्मत करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार चालक की पहचान और वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रथम दृष्टया लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला बनता है, जिसकी जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद गांव और आसपास के किसानों में शोक की लहर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement