राजस्थान के करौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां तलाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बेटों को डूबता देख मां ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया शोर सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे लेकिन तक तक दोनों मासूम दम तोड़ चुके थे. ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को तलाब से बाहर निकाला.
इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है. बेटों की मौत के बाद मां को रो-रोकर बुरा हाल है.
तलाई में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
कुड़गांव थाना एएसआई नरेंद्रसिंह ने बताया कि बरिया गांव निवासी दिनेश प्रजापत के दो पुत्र जितेंद्र उर्फ कान्हा (9) और भोला (7) अपनी मां के साथ तलाई पर नहाने गए थे. इस दौरान मां तलाई पर नहाने लगी और दोनों भी फिसलकर गहराई में चले गए. मां ने अपने जिगर के टुकड़ों को बचाने का प्रयास किया पर वह नहीं बचा सकी.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी आर्थिक सहायता
इस घटना के बाद अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कैलादेवी- गुरुग्राम मार्ग पर जाम लगा दिया. जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी अनुज शुभम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों के माता-पिता मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है.