scorecardresearch
 

कोबरा ने जुबान पर डसा, फिर कुछ देर में आ गया होश... राजस्थान के तेजादशमी मेले की कहानी, श्रद्धालु बोले चमत्कार

राजस्थान के टोंक जिले के सुरेली गांव में तेजादशमी मेले में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां तेजाजी के घोड़ले ने अपनी जुबान पर कोबरा से डसवाया. कोबरा के डसते ही वह अचेत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद बिना किसी इलाज के दोबारा होश में आकर खड़ा हो गया. इस चमत्कारिक दृश्य को देखकर श्रद्धालु दंग रह गए.

Advertisement
X
जुबान पर डसवाया, फिर कुछ देर बाद आ गया होश. (Photo: ITG)
जुबान पर डसवाया, फिर कुछ देर बाद आ गया होश. (Photo: ITG)

राजस्थान के टोंक के सुरेली गांव में तेजादशमी मेले के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. यहां तेजाजी के मेले में शामिल घोड़ला (जिसे गोटिया भी कहा जाता है) ने अपनी ज़ुबान पर जिंदा कोबरा से डसवाया. दंश लगते ही वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा. कुछ देर बाद लोकगीतों और भजनों के बीच बिना किसी इलाज के दोबारा होश में आ गया. यह नज़ारा देखने वाले श्रद्धालु दंग रह गए.

टोंक जिले के सुरेली गांव में तेजादशमी के दिन वार्षिक मेला लगा था. यहां कोबरा सांप को बिल के बाहर पूजा अर्चना व अनुष्ठान कर चार दिन पहले बाकायदा न्योता दिया जाता है. फिर काले नाग (कोबरा) को फूलों से सजी टोकरी यानी पालकी में बैठाकर तेजाजी के उस चबूतरे पर लाया जाता है. यहां दिनभर चलने वाले आयोजन के दौरान तेजाजी के घोड़ले, जिन्हें गोटिया भी कहा जाता है, उनके द्वारा अपनी ज़ुबान पर डसवाया जाता है.

tonk tejaji mela cobra bite on tongue ghodla miraculously survives lcla

कोबरा के दंश से अचेत होने के बाद गोटिया तेजाजी के लोकगीतों के बीच बिना किसी उपचार के वापस होश में भी आ जाता है. गोटिया के इस करतब को देखने के लिए आसपास के इलाके के हजारों श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. चिकित्सा विज्ञान को चुनौती देने वाले इस दृश्य के सामने शीश नवाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Reel Viral करने की सनक में कोबरा का फन पकड़कर बनवा रहा था Video, डसा तो पहुंच गया अस्पताल

इस दौरान गोटिया द्वारा कोबरा सांप को अतिथियों या फिर श्रद्धालुओं के गले में भी डाल दिया जाता है. मान्यता है कि जब यह सब कुछ चलता है, उस समय साक्षात तेजाजी गोटिया के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. उनको मिले वरदान के चलते ही गोटिया को कोबरा सांप का दंश होने के बाद भी शरीर में फैलने वाला विष बेअसर हो जाता है.

चिकित्सा विज्ञान की मानें तो सांपों में तीन तरह के विष पाए जाते हैं. उनमें से एक न्यूरोटॉक्सिक विष होता है, जो कोबरा सांप में पाया जाता है. अगर चिकित्सकों की मानें तो कोबरा सांप का दंश होने पर व्यक्ति अचेत होने लगता है, उसकी सांसें फूलने लग जाती हैं. ऐसे में 45 मिनिट से 1 घंटे के भीतर अगर पीड़ित को एंटी वेनम नहीं लगाई जाती है तो उसकी मौत होना लगभग तय है. चिकित्सक बताते हैं कि सुपरफिशियल बाइट में पीड़ित के शरीर में विष कम मात्रा में जाता है, ऐसे में उसके जीवित रहने के अवसर ज्यादा बने रहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement