scorecardresearch
 

राजस्थान में रीट परीक्षा: 11 जिला मुख्यालयों में आज और कल बंद रहेगा इंटरनेट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को पत्र लिखकर तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद कराए जाने का आग्रह किया है. पत्र में 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक तीन दिन तक सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का अनुरोध किया गया है. अध्यापक सीधी भर्ती को सुदृढ़ एवं सतर्कता पूर्ण कराने के संबंध में जिला मुख्यालय में इंटरनेट सेवा बंद रखी जाए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान में रीट परीक्षा की वजह से एक बार फिर इंटरनेट बंद रहेगा. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि कुल 11 जिला मुख्यालयों में अलग-अलग तारीखों में एग्जाम होने जा रहा है. 25 और 26 तारीख को राजस्थान के 11 जिलों मे इंटरनेट बंद रहेगा. जबकि 27 फरवरी को जयपुर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहेगा. ये राज्य स्तरीय बड़ी और बेहद जरूरी प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने पत्र में लिखा- 25 फरवरी से 1 मार्च तक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्राथमिक (लेवल-1) और उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन सात संभागीय जिला (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर) एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों (अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, टोंक) के परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.

jaipur

पत्र में आगे लिखा- ये परीक्षा राज्य स्तरीय बड़ी और अत्यंत महत्वपूर्ण प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है. उक्त परीक्षा के सफल निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सतर्कतापूर्ण कराने की दृष्टि से 25 फरवरी और 26 फरवरी को 11 जिला मुख्यालयों में एवं 27 फरवरी को जयपुर शहर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक संपूर्ण रूप से नेटबंदी कराए जाने के निर्देश दिए जाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement