scorecardresearch
 

'राहुल अपने पापा जी को भी ले आएं तो भी कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती', चुनावी सभा में फिसली CM भजनलाल की जुबान

उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को हटाने वालों के विरोध में खड़ी है. लेकिन मैं कहता हूं कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाये तो अब धारा 370 पर स्थिति नहीं बदल सकती है.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम भजनलाल
राजस्थान के सीएम भजनलाल

राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और बोले कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी.

इस दौरान सीएम भजनलाल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घूंसों की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि  कांग्रेस धारा 370 को हटाने वालों के विरोध में खड़ी है. 

ये क्या बोल गए सीएम भजनलाल?

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, 'कल आपने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे. क्या ये हटा पाएंगे क्या? मैं आपसे पूछना चाहता हूं. राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापा जी को भी ले आएं तो कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है.' सीएम भजनलाल ने धारा 370 को खत्म करने के फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों में से एक बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पत्नी हारेंगी तो बच्चों की देखभाल कर सकेंगी, फायदे में रहेंगे हनुमान बेनीवाल', राजस्थान BJP चीफ का बयान

इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा,  'हमने राममंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है .कांग्रेसी को नफरती भाषा पसंद है. राजस्थान में जब कन्हैया लाल की मौत हुई तो यह कांग्रेसी मुंह पर टेप लगाकर बैठ गए थे.' 

आपको बता दें कि राजस्थान की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा. वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement