scorecardresearch
 

बर्फ के ठंडे पानी में पंडितों का अनूठा यज्ञ, नौतपा के कहर के बीच इंद्रदेव से प्रार्थना

Jaipur News: जयपुर के स्वेज फार्म नीलकंठ महादेव मंदिर पर राजस्थान सहित जयपुर में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पर्जन्य यज्ञ हुआ. इस महायज्ञ में 11 पंडितों ने मंत्रों के माध्यम से इंद्रदेव का आह्वान किया. 

Advertisement
X
मंदिर में पर्जन्य यज्ञ करते पंडित.
मंदिर में पर्जन्य यज्ञ करते पंडित.

राजस्थान में नौतपा के प्रचंड कहर ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. लेकिन इससे निजात पाने के लिए जयपुर के पंडितों ने अनूठा यज्ञ कर सूर्यदेव से तीखे तेवर नरम करने की प्रार्थना की है. इसके लिए पंडितों ने बर्फ के ठंडे पानी में बैठकर पर्जन्य यज्ञ करते हुए उदात्त धाराओं से इंद्र भगवान से भी बरसात की कामना की. इस मौके पर विद्वानों ने वैदिक मन्त्रोचारण के साथ यज्ञ में आहुतियां भी दीं, तो वहीं कुछ पंडितों ने ठंडे पानी के भगोनौ और ड्रम में बैठकर जल देवता को मनाया गया.

जयपुर के स्वेज फार्म नीलकंठ महादेव मंदिर पर राजस्थान सहित जयपुर में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पर्जन्य यज्ञ हुआ. इस महायज्ञ में 11 पंडितों ने मंत्रों के माध्यम से इंद्रदेव का आह्वान किया. 

पंडित करन शर्मा ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार सनातन काल से ही यज्ञ-हवन की परंपरा चली आ रही है और जनकल्याण के उद्देश्य से सच्चे मन से विधि विधान से यदि अनुष्ठान किया जाए तो उस उद्देश्य की पूर्ति होती है. इसलिए प्रदेश और देश में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पानी में बैठकर यज्ञ किया गया, ताकि सर्वोच्च गर्मी के प्रकोप से राहत मिले और अच्छी बारिश हो. 

इस मौके पर ज्योतिष परिषद व शोध संस्थान निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया, नौतपा के चलते सूर्य नारायण देवता की प्रचण्ड गर्मी के कारण चारों तरफ़ त्राहि-त्राहि मची हुई है. इसलिए प्रजन्य यज्ञ की उदात्त धाराओं से इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए ग्यारह विद्वान वैदिक ब्राह्मणों ने अनूठा अनुष्ठान किया. क्योंकि गीता में यज्ञ से पर्जन्य बरसने और पर्जन्य से अन्न उत्पन्न होने और अन्न के बाहुल्य से सुख सम्पदा उपलब्ध होने का उल्लेख है. ऐसे में पर्जन्य का अर्थ आमतौर से बादल से है और यज्ञ का माहात्म्य वर्षा होना बताया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई की अगले दो-तीन दिनों में लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिलेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement