scorecardresearch
 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पहले टकराया, फिर आग का गोला बना कंटेनर- VIDEO

राजस्थान में दौसा के समीप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर आग का गोला बन गया. कंटेनर पहले एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराया और उसके बाद उसमें आग लग गई.

Advertisement
X
कंटेनर से उठतीं आग की लपटें (Photo: Screengrab)
कंटेनर से उठतीं आग की लपटें (Photo: Screengrab)

राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद आग का गोला बन गया. देखते ही देखते कंटेनर से आग की लपटें उठने लगीं. राहगीरों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से मुंबई की तरफ जा रहा था. कंटेनर दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के डुंगरपुर गांव के समीप पहुंचा था कि चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कंटेनर अपना लेन छोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराया. कंटेनर से डिवाइर के टकराने के बाद पल भर में ही मौके से धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते कंटेनर आग की लपटों में घिर गया.

कंटेनर के डिवाइर से टकराने से लेकर आग की लपटों में घिर जाने तक, घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि चालक को वाहन से निकल अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिला. राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और इसके बाद पुलिस ने कंटेनर से चालक का शव बाहर निकाला. दौसा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल भिजवा दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर-जयपुर हाईवे पर चलती XUV में लगी आग, नंबर प्लेट तोड़कर भागा ड्राइवर

बताया जाता है कि कंटेनर में नॉनवेज सामान लदा हुआ था. इसकी वजह से कंटेनर के डिवाइडर से टकराने के बाद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते वह धूं-धूं कर जलने लगा. कंटेनर पूरी तरह से जल चुका है. करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दौसा पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंटेनर में आग कैसे लगी? आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या कंटेनर में भरे सामान की वजह से भड़की?

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ट्रेन से भिड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जोरदार आवाज और उड़ गए परखच्चे, टल गया बड़ा हादसा

गौरतलब है कि शुक्रवार की ही सुबह ऐसा ही हादसा अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही एक लग्जरी कार अचानक धूं-धूं कर जलने लगी. कार से धुआं उठता देख चालक ने सड़क किनारे वाहन को रोक दिया और बाहर छलांग लगा दी. वाहन चालक कार की नंबर प्लेट तोड़ उसे अपने साथ लेकर मौके से भाग निकला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement