
Rajasthan News: जयपुर के सोडाला में बहुमंजिला इमारत में संदिग्ध रूप से गाय की मौत के बाद बवाल हो गया. आक्रोश में हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया. तनाव बढ़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आक्रोशित लोगों को काबू करने का प्रयास किया. मौके पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. जिन्होंने समुदाय विशेष के व्यक्ति की निर्माणाधीन बिल्डिंग में गौ हत्या की आशंका जताई और बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाने की मांग की. जिसके बाद नगर निगम के दस्ते ने बिल्डिंग को सीज कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी.
घटना सोडाला के राकड़ी कॉलोनी की है, जहां वार्ड नंबर-43 में मुफीद खान नाम का बिल्डर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. जहां बेसमेंट के अंदर एक कुंड में काफी समय से बदबू आ रही थी. जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत बिल्डिंग में जाकर देखा तो कुंड में मृत गाय मिली. यह देख लोग भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग का मालिक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है, जिसने काफी दिन बीत जाने के बावजूद मृत गाय को लेकर किसी को सूचना नहीं दी. इसको लेकर उन्होंने संदिग्ध गौ हत्या की आशंका जताई है. यही नहीं, उनका आरोप था कि बिल्डिंग का निर्माण भी अवैध है जिसको ध्वस्त करने पर कॉलोनीवासी अड़ गए.
BJP MLA का कहना है कि नगर निगम ने एक सप्ताह का आश्वासन दिया है कि अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा. लेकिन विधायक ने कहा कि गौ माता का अपमान और हत्या सहन नहीं होगी. यह राजनीति से बहुत ऊपर है. इसके बाद हेरिटेज नगर निगम ने बिल्डिंग के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया.

वहीं, सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र में अवैध बिल्डिंग के अंदर गौ माता का शव मिलना हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है. गौ माता की कैसे मृत्यु हुई? इसकी जांच होगी और मामले में एफआईआर दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.