राजस्थान में अलवर जिले के बहतूकलां थाना क्षेत्र में महिला से एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मालूम हुआ कि आरोपी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया था. वह उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा.
अब एक साल बाद 14 जून को बहतूकलां थाने में ये मामला दर्ज हुआ तो बड़ा खुलासा हुआ. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने अडोली गांव निवासी आरोपी अशोक गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि अशोक ने महिला के नहाते समय उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो लगातार एक साल तक उसका बलात्कार करता रहा.
उन्होंने बताया रि 10 दिन पहले 12 जून को आरोपी महिला के घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस बार महिला ने शोर मचा दिया. इस पर महिला के परिजन जाग गए. परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा. लेकिन पीड़िता के जेठ व अन्य परिजनों ने आरोपी अशोक को पकड़ लिया.लेकिन अशोक महिला के जेठ के सिर को फोड़ कर फरार हो गया.
पीड़िता परिजनों के साथ बहतूकलां देवी धौलागढ़ थाना पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की. गांव जटवाड़ा के समीप मुखबिर की सूचना पर आरोपी अशोक गुर्जर को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस ने अशोक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और न्यायालय में उसके बयान भी दर्ज करवाए गए हैं. आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को महिला के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं.