scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • शाहरुख खान के जबरा फैन हो? तो इन सवालों का सही जवाब दो

शाहरुख खान के जबरा फैन हो? तो इन सवालों का सही जवाब दो

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान के जन्मदिन पर हम आपके लिए एक स्पेशल क्विज लेकर आए हैं. इस क्विज में हम आपसे उनके करियर, परिवार और फिल्मों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें पूछ रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आप शाहरुख खान के डाई हार्ड फैन हैं और उनके बारे में सबकुछ जानते हैं. तो ये क्विज खेलिए.

शाहरुख खान

1. शाहरुख खान बचपन में क्या बनना चाहते थे?

शाहरुख खान बचपन में क्या बनना चाहते थे?

एक्टर

क्रिकेटर

आर्मी अफसर

डांसर

2. किस फिल्म में शाहरुख ने मन्नत के सामने किया डांस?

किस फिल्म में शाहरुख ने मन्नत के सामने किया डांस?

दीवाना

यस बॉस

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

बाजीगर

3. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इनमें से कौन-सी फिल्म में कैमियो किया था?

करण अर्जुन

परदेस

कुछ कुछ होता है

कभी खुशी कभी गम

4. किस फिल्म में शाहरुख ने नाना पाटेकर के एक्टिंग स्टाइल को किया कॉपी?

डर

राजू बन गया जेंटलमैन

चमत्कार

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

5. शाहरुख खान की बहन का नाम क्या है?

शाहरुख खान की बहन का नाम क्या है?

तबस्सुम फातिमा हाशमी

अलवीरा खान

शहनाज खान

निखत खान

6. हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख, साउथ की किस भाषा की फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं?

तेलुगू

कन्नड़

मलयालम

तमिल

7. 'राहुल नाम तो सुना होगा', शाहरुख खान की किस फिल्म का डायलॉग है?

'राहुल नाम तो सुना होगा', शाहरुख खान की किस फिल्म का डायलॉग है?

कभी खुशी कभी गम

कुछ कुछ होता है

चेन्नई एक्स्प्रेस

दिल तो पागल है

8. अपने इन 4 पॉपुलर ऑनस्क्रीन नामों में से शाहरुख ने सबसे पहले कौन से नाम का किरदार निभाया था?

राज

अजय

राहुल

विजय

9. किस फिल्म में शाहरुख खान ने एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया था?

वीर जारा

चक दे! इंडिया

रईस

मैं हूं ना

10. कौन बनेगा करोड़पति का कौन-सा सीजन शाहरुख ने होस्ट किया था?

कौन बनेगा करोड़पति का कौन-सा सीजन शाहरुख ने होस्ट किया था?

सीजन 2

सीजन 5

सीजन 7

सीजन 3

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement