भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कई दिनों से उथल-पुथल मची है. पहले भारत विरोधी उस्मान हादी की हत्या हुई। फिर बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले में एक हिंदू, दीपू चंद्र दास की इस्लामी कट्टरपंथियों ने पहले पीट-पीटकर हत्या की और फिर उसे पेड़ से लटकाकर जला दिया, इन सबके बीच बांग्लादेश में आज बदलाव की एक उम्मीद दिखी है, बीएनपी की मुखिया और बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे ताहिर रहमान 17 साल बाद अपने देश वापस लौटे हैं. रहमान के लौटने पर ढाका की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा. रहमान ने भी भरोसा दिया कि बांग्लादेश के लिए उनके पास प्लान है.