ज्योतिष में बृहस्पति को सर्वाधिक शुभ ग्रह माना जाता है, जो अकेले ही संतान, धन और विवाह को उत्तम कर सकता है. लेकिन, इसके अशुभ होने पर व्यक्ति के संस्कार कमजोर होते हैं, विद्या और धन प्राप्ति में बाधा आती है और स्वास्थ्य समस्याएं, विशेषकर पाचन तंत्र और लिवर से जुड़ी दिक्कतें, उत्पन्न हो सकती हैं. देखें भाग्य चक्र.