आज से सावन का महीना शुरू हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ कांवड़ियों का व्यवहार कई सवाल उठा रहा है. मुजफ्फरनगर से लेकर हरिद्वार तक और रुड़की से लेकर गाजियाबाद तक ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहाँ कांवड़ लेकर जा रहे कुछ कांवड़ियों ने हिंसा की, उपद्रव किया और मारपीट की. कहीं कार के छू जाने पर कांवड़िए भड़क गए तो कहीं खाने में प्याज मिल जाने पर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी.