खबरें असरदार में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उन पर टिप्पणी करने से किसी के पेट की रोटी पच रही है तो भगवान करे रोटी पचती रहे. उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण और आतंकी गतिविधियों की साजिश का खुलासा हुआ है. देखें 'खबरें असरदार'.