नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध और कंपनियों को सात दिन में पंजीकरण कराने के आदेश के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल हैं, जिन्होंने संसद भवन में घुसकर हंगामा किया और 'भ्रष्टाचार बंद करो, सोशल मीडिया नहीं' जैसे नारे लगाए.