देश में मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में स्थिति गंभीर बनी हुई है. हिमाचल के चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान 16 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि हजारों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. कई जगहों पर पुल बह गए हैं और सड़कें बंद हैं, जिससे आवाजाही ठप हो गई है.