बिहार चुनाव से पहले पटना में 'राजतिलक' मंच पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. मोकामा हत्याकांड, जिसमें जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम आया, चर्चा का केंद्र रहा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 'जंगलराज' के आरोपों पर तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए पुलिस को पूरी छूट और 48 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इस दौरान, आज तक के 'हल्ला बोल' और 'राजनेता का कारवां' जैसे कार्यक्रमों में बिहार की कानून-व्यवस्था, विकास, अपराध और शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन बहस हुई.