scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Delhi में पहली सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल, नौवीं से बारहवीं कक्षा होगीं शुरु

शतक: Delhi में पहली सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल, नौवीं से बारहवीं कक्षा होगीं शुरु

कई राज्यों के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से राजधानी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया. 9वीं से 12वीं के अलावा, कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल आठ सितंबर से खोले जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक सितंबर से स्कूलों के खुलने के बाद किन बातों का पालन करना होगा. वहीं, बाकी कक्षाओं को खोलने को लेकर सिसोदिया ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. देखें शतक आजतक.

Delhi schools will be reopening in a phased manner from September 1, 2021. This decision has come from the DDMA (Delhi Disaster Management Authority) after the national capital has seen a consecutive dip in Covid-19 cases. The committee has recommended reopening schools in the National Capital for all classes. Schools will open on September 1, for classes 9 to 12. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement