
Delhi School Re-Open: कई राज्यों के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से राजधानी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया. 9वीं से 12वीं के अलावा, कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल आठ सितंबर से खोले जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक सितंबर से स्कूलों के खुलने के बाद किन बातों का पालन करना होगा. वहीं, बाकी कक्षाओं को खोलने को लेकर सिसोदिया ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना पड़ेगा और किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. छात्रों के आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. अगर अभिभावक सहमति नहीं देते हैं तो स्टूडेंट्स को आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता और उन्हें इसके लिए एबसेंट भी मार्क नहीं करना होगा. उन्होंने आगे कहा, ''शिक्षा को पटरी पर लेकर आना है. इकॉनमी की तरह दिल्ली में स्कूल-कॉलेज को भी खोला जाना चाहिए.''
कब खुलेंगी बाकी की क्लासेस?
सिसोदिया ने बताया कि कई अन्य राज्यों में छठवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला जा चुका है. लगभग ज्यादातर राज्यों में स्कूल फिर से शुरू हो चुके हैं. दिल्ली में भी एक सितंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके अलावा, कक्षा छह से 8वीं के स्कूल 8 सितंबर से खुल जाएंगे. वहीं, अन्य क्लासेस को खोलने पर सवाल किया गया तो सिसोदिया ने कहा कि बाकी क्लासेस के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. अभी स्कूलों को खोलने के बाद कैसा बिहेवियर होता है, प्रोटोकॉल्स का किस तरह से पालन हो पाता है. यह सब देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने स्कूल को खोलने को लेकर हजारों अभिभावकों से प्रतिक्रिया मांगी थी, जिसमें ज्यादातर का मत यही था कि स्कूलों को खोल दिया जाए. वहीं, अब भी बंद रखने वालों की संख्या काफी कम थी.
It has been decided to resume schools, colleges, coaching activities in Delhi with all precautions, in a phased manner. From 1st Sept, classes for std 9-12 in all schools, their coaching classes as well as all colleges/universities will be permitted to resume: Delhi Education Min pic.twitter.com/ZhNpdM1mhX
— ANI (@ANI) August 27, 2021
स्कूलों को खोलने के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कोरोना के कम होते मामलों के बीच पूरे ऐहतियात के साथ दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम किया जा सके. हमें जिंदगी को वापस पटरी पर भी लाना है और बच्चों की सेहत और पढ़ाई, दोनों का ध्यान भी रखना है.''

ऑनलाइन क्लासेस भी चलती रहेंगी: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साफ कर दिया कि भले ही एक सितंबर से स्कूलों को खोला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी ऑनलाइन क्लोसेस पहले की तरह चलती रहेंगी. कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से स्कूल-कॉलेज बंद रहे, जिस दौरान ऑनलाइन क्लोसेस की शुरुआत की गई. अब जब कोरोना की दूसरी लहर काफी धीमी पड़ गई है और रोजाना सामने आने नए मामलों की संख्या काफी कम हो गई है तो ऐसे में दिल्ली सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला लिया है.