अपनी खूबसूरत वादियों के लिए दुनिया भर में पहचान पाने वाले शिमला में संग्राम छिड़ा हुआ है. ये संग्राम एक मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर है. एक पक्ष है जो मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को ढहा देना चाहता है और दूसरा पक्ष है जो किसी भी कीमत पर मस्जिद की मेहराबें और मीनारों पर खरोंच तक नहीं आने देना चाहता.