देश की राजधानी दिल्ली, दरिया हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में गर्दन तक पानी चढ़ आया है. कई रास्तों पर इस कदर समंदर उमड़ा है कि नाव चलाने की नौबत आ गई है. लोगों के घरों में पानी का कब्जा हो गया है. लोग छतों पर बंधक से बन गए हैं. राहत और बचाव का काम तो जारी है मगर जिस तरह से यमुना में उफान आ रहा है उसने दिल्ली वालों के दिलों में खौफ भर दिया है.