यूपी में मची सियासी अटकलों के बीच अब आरएसएस की एंट्री हो चुकी है. कल आरएसएस की बीजेपी के साथ समन्वय बैठक हो सकती है. RSS के सह सरकार्यवाहक अरुण कुमार इस बैठक का हिस्सा होंगे. हालांकि बीजेपी की ओर से इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. देखें 'शंखनाद'.