मध्य प्रदेश में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है, लेकिन कांग्रेस के नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी ने अपनी ही पार्टी के नेताओँ पर सवाल उठा दिया, इतना ही नहीं अजीज़ कुरैशी ने तो भड़काऊ बयान भी दिया, अब अजीज़ के बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत सुलग रही है.
Congress leader Aziz Qureshi sparked controversy when he said that there was no problem if one or two crores out of 22 crore Muslims die.