आज तक पर शंखनाद कार्यक्रम में सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं पर चर्चा की गई. उत्तराखंड के रूड़की में कांवड़ के भेष में उपद्रवियों ने एक कार को पलटाने की कोशिश की और उसके शीशे तोड़े. हरिद्वार में भी सड़क किनारे खड़ी कार को भीड़ ने निशाना बनाया. मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों और बाइक सवार के बीच मारपीट हुई, और एक ढाबे में खाने में प्याज डालने के आरोप पर तोड़फोड़ की गई.