कार्तिक नायरा मना रहे हैं एक खास त्यौहार और इस त्यौहार को मनाने के लिए सभी ने रंग बिरंगे कपड़े पहने हुए हैं. दरअसल ये सभी मना रहे हैं गंघोर का त्यौहार. ये त्यौहार होता ही ऐसा है कि सभी रंगों में रंग जाते हैं. कुछ ऐसे ही रंगों में रंग गए हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी किरदार. साथ ही कहानी में एक ट्विस्ट आता नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि गायु मां बनने वाली हैं.
Gaayu gonna be mother in TV show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. On the other hand all the family members celebrating the festival of colors.