'ससुराल सिमर का' में सिमर की बेटी अंजलि बाथटब में फोटोशूट करवा रही हैं. दरअसल अंजलि किसी ऐड ऐजेंसी को अपना फोटो भेजना चाहती हैं इसलिए वो ये फोटोशूट करवा रही हैं. लेकिन अंजलि ये फोटोशूट अपने घर के डाइनिंग एरिया में गाउन पहन कर करवा रही हैं, जिसे देखकर सारे घरवाले हैरान हैं. अंजलि के ससुराल वाले अंजलि की इस हरकत से परेशान हैं. तभी अंजलि का पति वहां आकर अंजलि पर बहुत गुस्सा करता है. दूसरी ओर अंजलि के भाई पीयूष के भी दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पीयूष पर काल का छाया पड़ गया है और रात होते ही पीयूष काल बन जाते हैं.