scorecardresearch
 
Advertisement

तनु खान संग अफेयर की खबरों पर रजत टोकस ने तोड़ी चुप्पी

तनु खान संग अफेयर की खबरों पर रजत टोकस ने तोड़ी चुप्पी

'चंद्रनंदिनी' में चंद्रगुप्त का किरदार निभाने वाले रजत टोकस आजकल अपनी को-स्टार तनु खान से अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. तनु सीरियल में हीना का रोल निभाती हैं. कहा जा रहा है कि आजकल रजत और तनु सेट पर बहुत समय बिताते हैं. बता दें कि रजत ने दो साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नायर से शादी की थी. मीडिया में फैली इन खबरों से रजत खासे नाराज हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. रजत ने कहा कि मेरे लिए इन खबरों का कोई मतलब नहीं है. मैं मीडिया के खिलाफ मनाहानि का दावा भी कर सकता हूं लेकिन ऐसा करने से उन्हें लगेगा कि मुझपर उनकी बातों का असर पड़ा है. मैं यहां काम करने आया हूं और मुझे इस इंडस्ट्री में रुकने से कोई रोक नहीं सकता.

Advertisement
Advertisement