'जाना ना दिल से दूर' में रवीश की मां का किरदार निभाने वाली स्मिता बंसल ने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां संग बिताया. स्मिता के घर से सेट डेढ़ घंटे दूर है. स्मिता घर से आते वक्त कार में म्यूजिक सुनती हैं. उन्हें डांस का भी बहुत शौक है. स्मिता ने दर्शकों को गाना भी गाकर सुनाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने 'इतिहास' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने 'वो अपना सा', 'बालिका वधू' जैसे सीरियल्स में काम किया है. उसके बाद स्मिता ने अपना मेकअप रुम दिखाया. सेट पर सभी स्मिता से बहुत प्यार करते हैं.