दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में ऐश्वर्या राय बच्चन, हेमा मालिनी, पीयूष मिश्रा जैसे सितारे पहुंचे. छोटे पर्दे की सारा खान ने इस फंक्शन में परफॉर्म किया. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक हो गए हैं गुस्से में बेकाबू. दरअसल कार्तिक को पता चल गया है कि उसकी बहन मानसी ने ही नायरा की मां अक्षरा का एक्सीडेंट किया था और यह बात उसके पापा और चाचू को पता थी. लेकिन फिर भी किसी ने कार्तिक को यह बात नहीं बताई. दिल बोले ओबेरॉय में काली ठाकुर और गौरी के रिश्ते के सच का पता लगाने आए हैं. दूसरी तरफ स्वेतलाना भी ओमकारा से सच्चा प्यार करने लगी है और वो ओमकारा को कहती है कि वो काली ठाकुर से लड़ने में ओमकारा का साथ देंगी.