पिया अलबेला में आगे नरेन के दिल में पूजा का सच जानने के बाद नफरत पैदा हो गई है. नरेन पूजा के राज से नाराज हो चुका है. पूजा कहती है कि नरेन उस पर भरोसा करे लेकिन वो एक सुनने को तैयार नहीं है. गुस्से में दोनों के बीच रेखा खिंच गई है.