टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. वो अपने सिकंदर अंकल को गाना गाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. दरअसल सिकंदर अंकल को अमायरा के कंसर्ट में भाग लेना है. पर कंसर्ट में गाने का उनका मन नहीं है. इस कारण कुल्फी उनकी हौसलाफजाई कर रही हैं और गाना गा कर उन्हें गाना गाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके लिए कुल्फी ने सिकंदर को अपनी कसम तक दिला दी है.