PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात अगले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान हो सकती है. अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भारत अपने दृढ़ संकल्प पर कायम रहा. ट्रंप की ओर से पाकिस्तान से दोस्ती बढ़ाने के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में दरार देखी गई. भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा, जबकि अमेरिका ने चीन को टैरिफ से राहत दी. भारत और अमेरिका का 21वां संयुक्त सैन्य अभ्यास अलास्का में 1 से 14 सितंबर तक होगा, जिसमें 400 से अधिक भारतीय जवान शामिल होंगे.