उत्तरकाशी सुरंग से 41 मजदूर किसी भी वक्त फंसे 41 मजदूर बाहर आ सकते हैं. ड्रिल का काम पूरा होने के बाद, जिन पाइप से मजदूरों को बाहर लाना है वो भी डाल दी गई है. जदूरों को बाहर लाने के लिए इस वक्त NDRF और SDRF की टीम टनल के भीतर ही मौजूद हैं. देखें खबरदार.