scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: बेटियों से देश मांग रहा मेडल, लेकिन राजधानी में ही असुरक्षित हैं बच्चियां!

खबरदार: बेटियों से देश मांग रहा मेडल, लेकिन राजधानी में ही असुरक्षित हैं बच्चियां!

आज भारत के लिए मिली जुली फीलिंग वाला दिन है. एक तरफ टोक्यो ओलंपिक है. जहां बेटियों ने देश की आन बान शान बढ़ाई है. वहां इतिहास रचने वाले कुछ मेडल मिले हैं. तो कुछ मेडल फिसले भी हैं. तमाम संघर्षों की आग में तपकर निकली बेटियां जब मेडल तक पहुंचती हैं तो देश को सम्मान मिलता है. लेकिन इस सम्मान को तब बहुत ठेस पहुंचती है जब देश की राजधानी में 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हो जाता है और उसे मार दिया जाता है. ओलंपिक की सफलताओं का सम्मान ज़रूर होना चाहिए. लेकिन इस सफलता की खुशी मनाते हुए इस भयानक अपराध को भूलना नहीं चाहिए. जिस वक्त देश अपने खिलाड़ियों से मेडल मांग रहा है, उसी वक्त 9 साल की बेटी का परिवार सिस्टम से इंसाफ मांग रहा है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

On one side is the Tokyo Olympics, where daughters have increased the pride of the country. They bagged many medals that created history. On the other hand, in the capital of the country, a 9-year-old girl is gang-raped and killed. At the time when the country is demanding medals from its players, the family of the 9-year-old daughter is demanding justice from the system. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement