दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. वहीं, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर उनकी मां के अपमान का आरोप लगाया, जिसके विरोध में एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया.