'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स और कैसा रहेंगे आपके आने वाले दिन. आज आप जानें कैसे अपने दिन को शुभ बनाएं. 'ऊं एकचक्रो रथो यस्य दिव्य: कनकभूषित: सा मे भवतु सुप्रीत: पद्महस्तो दिवाकर:' जपें सूर्य नमस्कार के साथ आप इस मंत्र का जाप करें तो आपका दिन अच्छा निकलेगा.