संभल में पहले 14 दिसंबर को 46 साल से बंद पड़े मंदिर का पता चला. अब संभल में एक और मंदिर मिला है. वहीं, काशी में भी एक मंदिर सामने आया है, जिसे खुलवाने की मांग तेज हो गई है. बंद मिल रहे मंदिरों पर संभल से काशी तक सियासत हावी है. देखें हल्ला बोल.