हल्ला बोल कार्यक्रम में बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच नैरेटिव वॉर पर तीखी बहस हुई. चर्चा का केंद्र आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 'विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में' वाला सोशल मीडिया पोस्ट रहा, जिसने बिहार बनाम गुजरात के मुद्दे को हवा दी. अंजना के साथ देखें हल्ला बोल.