बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की. इसके विरोध में पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई.