अंतरिक्ष की दुनिया में ISRO नई छलांग लगाने जा रहा है. ISRO, गुजरात में नया स्पेस सेंटर बनाने की तैयारी में है. इसमें PSLV और SALV रॉकेट लॉन्च करने की क्षमता होगी. इसे बनाने में करीब 10 हजार करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. इसके 70 प्रतिशत स्पेस प्रोग्राम में नई तकनीक पर फोकस होगा. देखें गुजरात आजतक.