संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में एसआईआर को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष ने एसआईआर को वोट बंदी करार दिया है और इसे पूरे देश में लागू करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है. संसद के बाहर मकर द्वार पर भी विपक्ष ने बिहार वोटर लिस्ट विवाद को लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल थीं. बिहार विधानसभा में भी हंगामा जारी है. आज बीजेपी और जेडीयू के विधायक हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे, जबकि विपक्षी विधायक काले कपड़े पहने हुए थे. बिहार सरकार के एक मंत्री ने विपक्षी विधायकों को 'गुंडा एमएलए' बताया. बिहार विधानसभा में विपक्ष पर नीतीश कुमार भड़कते हुए दिखे. राबड़ी देवी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को जान से मारने की साजिश की जा रही है और यह बीजेपी-जेडीयू कर रहे हैं. बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रीविज़न (एसआईआर) प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, अब तक 99 फीसदी मतदाताओं को इस प्रक्रिया में शामिल किया जा चुका है. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 61 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से कटेंगे, जिनमें मृतक, पलायन करने वाले और रिपीट वोटर शामिल हैं. एसआईआर को लेकर पटना से दिल्ली तक सियासत में उबाल है. विपक्ष चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है. संसद और बिहार विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष का कहना है कि "गरीबों का नाम कट रहा है, सबको जो बाहर गया 4,00,00,000 लोग उसको क्या होगा? उसको तो वोटर आई कार्ड नहीं मिलेगा, वोट से वंचित हो जाएगा." सत्तापक्ष का कहना है कि वे हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन यह संवैधानिक संस्था का काम है. जेडीयू सांसद ने एसआईआर को तुगलकी फरमान बताया, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. भोपाल के बाणगंगा इलाके में हिंदू परिवारों के पलायन का दावा किया जा रहा है. इसे लेकर बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय परिवारों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं.