पाकिस्तान में अमेरिकी एंबेसी में शहबाज़ शरीफ ने ट्रंप को शांति का सबसे बड़ा दूत बताया. सीजफायर का सेहरा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर बांधा. आखिर ट्रंप की तरीफ के पीछे शहबाज़ शरीफ का प्लान क्या है? क्या ट्रंप को खुश करके भारत के साथ बातचीत की सेटिंग का प्लान है या फिर ट्रंप और शहबाज़ के बीच कोई डील हुई है? देखें दस्तक.